Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर मनाया गया : NN81

 गंजबासौदा

 15 11 24 

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा



हेडिंग गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर मनाया गया




*गंजबासौदा आज नगर की सिंधी कॉलोनी में कार्तिक महीने के पूरे 30 दिन पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्यों द्वारा प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी प्रतिदिन निकाली गई जिसमें बड़ों से लेकर बच्चों  में भी खासा  उत्साह दिखा*

 गुरु ग्रंथ साहब की पवित्र वाणी का साप्ताहिक पाठ आरंभ हुआ* 

*पिछले 7 दिनों से लगातार नागपुर एवं कटनी से पधारे हुए संतों के द्वारा कथा कीर्तन एवं भजनों का शानदार कार्यक्रम होता रहा एवं सातों दिन भंडारा आयोजित होता रहा*

*आज शुक्रवार को गुरु ग्रंथ साहब के पाठ की वाणी का समापन हुआ जिसमें आरती  अरदास लंगर प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया इसमें जनप्रतिनिधियों एवं गण मान्य नागरिकों श्रद्धालुऔ तथा समाज के लोगों ने  प्रसादी ग्रहण की*

*शाम 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों एवं नवयुवक मंडल  ने फैंसी ड्रेस डांस भजन एवं चुटकुलों के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया वहीं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक मंडल  द्वारा पुरस्कृत किया गया*


*वही पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव सुरेश तनवानी ने बताया कि  कौन बनेगा इंटेलिजेंट 2  सवाल जवाब का कार्यक्रम मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें दो सही सवालों के जवाब पर इनाम के तौर पर वाशिंग मशीन एल सी डी मिक्सर प्रेशर कुकर एवं प्रेस गिफ्ट के रूप में संरक्षक मंडल द्वारा श्याम वाधवानी  के सौजन्य से भेंटकिए गए*

*इस कार्यक्रम में विधायक हरि सिंह रघुवंशी  जनपद पंचायत की अध्यक्ष नीतू रघुवंशी  जिला अध्यक्ष राकेश जादौन  सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव पूर्व विधायक निशंक जैन भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी मनोज यादव समाजसेवी कान्ति भाई शाह भाजपा नेत्री गायत्री रघुवंशी प्रहलाद सिंह रघुवंशी डॉ आर सी शर्मा पूर्व विधायक लीना जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes