दुर्ग जिले में विश्व एड्स दिवस मनाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

दुर्ग जिले में विश्व एड्स दिवस मनाया गया : NN81

02/12/2024 | दिसंबर 02, 2024 Last Updated 2024-12-02T08:37:21Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*दुर्ग जिले में विश्व एड्स दिवस मनाया गया* 



दुर्ग, 01 दिसम्बर 2024/ विश्व एड्स दिवस आज 1 दिसंबर को राज्य शासन (नाको) के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के निर्देशन में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के करकमलों से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। आज की थीम, ’’अपने अधिकार को समझिये और लिए गये रास्ता चुनिये’’ इस रैली में नोडल अधिकारी डॉ. खंडेलवाल, लिंक कार्यकर्त्ता, जीएनएम ट्रेनी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में पोस्टर, बैनर के साथ ही नारों के माध्यम से लोगों को एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। एड्स एक भयावह बीमारी है। ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या बिना सावधानी पर चपेट में आ सकते है। इससे बचाव के लिए सबसे बड़ा उपाय सावधानी है। वही लोग एआरटी सेंटर पर एड्स की जांच के साथ ही निःशुल्क इलाज भी ले सकते है। इलाज से व्यक्ति इस भयावह बीमारी से खुद और परिवार का बचाव कर सकता है।