सर्जन डॉक्टर को निलंबित किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

सर्जन डॉक्टर को निलंबित किया गया : NN81

14/12/2024 | दिसंबर 14, 2024 Last Updated 2024-12-14T08:30:17Z
    Share on

 विदिशा 

14 12 24 

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


हेडिंग सर्जन डॉक्टर को निलंबित किया गया




विदिशा नगर में शासकीय अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी को काम के प्रति लापरवाही पर निलंबित किया गया

विभागीय गतिविधियों और अनियमितताओं को लेकर कार्रवाईकी गई

सिविल सर्जन के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी उन शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर डॉक्टर को अपने पद से हटाया गया कई दिनों से मरीज के खाने को डॉक्टर अपने कुत्ते को खिला रहे थे इस पर वीडियो भी वायरल किया गया था जिसकी पुष्टि की गई


सरकारी खाने को अपने कुत्ते को खिलाने के दौरान चर्चा में आए थे सिविल सर्जन  वीडियो वायरल होने पर शहर में काफी हड़कंप मचा हुआ था जांच की जा रही थी जांच पूरी होने के बाद तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को निलंबित किया गया बताया जाता है अस्पताल के अधीनस्थ कर्मचारी भी डॉक्टर से परेशान थे