संवाददाता पारस ताम्रकार
छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले से दर्दनाक सड़क हादसा दशगात्रा से लौट रहे दो सगे भाई की मौत सड़क पर मौत बनकर खड़ी रहीहाईवा भिलाई बीती रात्रि योजना सड़क हादसे में मोपेड सवार दो भाइयों की मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मर्करी भेजा गया आज शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया गया मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है नंदनी थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान उदय भान चक्रधारी 65 साल और सदानंद चक्रधारी 71 साल के रूप में हुई है शुक्रवार रात 8:00 बजे घटना है जामुल थाना अंतर्गत घासीदास नगर में 10 गोत्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर धमधा थानाअंतर्गत तरकोरी जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए मोटरसाइकिल हाईवा को जप्त कर लिया गया दोनों भाई मोटरसाइकिल तेज रफ्तार मे नंदिनी एयरपोर्ट के पास पहुंचने सड़क किनारे खड़े हाईवाCG04LQ3203 के पीछे जाकर घुसे मोटरसाइकिल सीधे हाईवे के पीछे यह पर टकरा गए दोनों का सर हाईवे के पिछले हिस्से इतनी तेजी से टकराया कि उनका सर वही फट गया अधिक खून निकलने से दोनों के मौके पर ही दम तोड़ दिया,,