छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले से दर्दनाक सड़क हादसा दशगात्रा से लौट रहे दो सगे भाई की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले से दर्दनाक सड़क हादसा दशगात्रा से लौट रहे दो सगे भाई की मौत : NN81

14/12/2024 | दिसंबर 14, 2024 Last Updated 2024-12-14T10:01:40Z
    Share on

 संवाददाता पारस ताम्रकार 




 छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले से दर्दनाक सड़क हादसा दशगात्रा से लौट रहे दो सगे भाई की मौत सड़क पर मौत बनकर खड़ी रहीहाईवा भिलाई बीती रात्रि योजना सड़क हादसे में मोपेड सवार दो भाइयों की मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मर्करी भेजा गया आज शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया गया मामला नंदिनी  थाना क्षेत्र का है नंदनी थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान उदय भान चक्रधारी 65 साल और सदानंद चक्रधारी 71 साल के रूप में हुई है शुक्रवार रात 8:00 बजे घटना है जामुल थाना अंतर्गत घासीदास नगर में 10 गोत्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर धमधा थानाअंतर्गत तरकोरी जा रहे थे  तभी हादसे का शिकार हो गए मोटरसाइकिल हाईवा को जप्त कर लिया गया दोनों भाई मोटरसाइकिल  तेज रफ्तार मे नंदिनी एयरपोर्ट के पास पहुंचने सड़क किनारे खड़े हाईवाCG04LQ3203 के पीछे जाकर घुसे मोटरसाइकिल सीधे हाईवे के पीछे यह पर टकरा गए दोनों का सर हाईवे के पिछले हिस्से इतनी तेजी से टकराया कि उनका सर वही फट गया अधिक खून निकलने से दोनों के मौके पर ही दम तोड़ दिया,,