प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ भोपाल जिला ईकाई उमरिया ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ भोपाल जिला ईकाई उमरिया ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन : NN81

31/12/2024 | दिसंबर 31, 2024 Last Updated 2024-12-31T07:45:31Z
    Share on

 *प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ भोपाल जिला ईकाई उमरिया ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन*


*एन.सी.सी.एफ के मनमानी के विरोध में समय पर उठाव न करने को लेकर ज्ञापन*



उमरिया । धान का तैय सीमा पर एन.सी.सी.एफ द्वारा परिवहन न करने के कारण एवं बरसात मे खराब धान की क्षतिपूर्ति परिवहनकर्ता द्वारा वसूली कराने को लेकर आज प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ भोपाल जिला ईकाई उमरिया द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि जिस तरीक़े से धान उठाव एवं परिवहन का काम एन.सी.सी.एफ. को दिया गया लेकिन एन.सी.सी.एफ द्वारा उठाव न होने के कारण और लापरवाही से हो रहे आर्थिक नुकसान को लेकर जिला ईकाई उमरिया ने कलेक्टर को ज्ञापन के मध्यम से अवगत कराया है जिसमें सहकारी संस्था द्वारा संस्थावार धान उपार्जन राज्य प्रशासन के निर्देशानुसार खरीदी कार्य संपादन किया जा रहा है जिसमें एन.सी.सी.एफ.द्वारा अनुबंधित परिवहनकर्ता नियुक्त किया गया है उपार्जित धान को अनुबंध दिवस तीन दिनो मे अनाज धान को भण्डारण केन्द्र से उठाव करने के निर्देश हैं ताथ उपार्जन भण्डारण केन्द्र द्वारा खरीदी का विवरण प्रतिदिन पोटल पर अपलोड होता है।

उपार्जन केंद्र को धान का रख रखाव का उपयुक्त संसाधन अनुसार किया गया किन्तु वर्षा के कारण खुले मैदान मे रखी धान वर्षा के कारण गीली होना ताथ तय समय पर परिवहन भण्डारण से उठाव न होने के कारण संस्था को आर्थिक नुकसान को परिवहनकर्ता से वसूली योग्य रहेगी इन सब मुद्दों को लेकर आज प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी भोपाल जिला ईकाई उमरिया द्वारा ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर उपस्थित सम्भाग संरक्षक सुरेंद्र मिश्रा,जिला संरक्षक दिवाकर सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष अशोक दाहिया जिला उमरिया, जिला महासचिव सतेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गणेश शंकर द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अनुज सेन, जिला उपाध्यक्ष दीपिका वाधवानी, जिला सह सचिव विवेकानंद गुप्ता, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत द्विवेदी, करकेली ब्लॉक अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, पाली ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र अवस्थी, के साथ सभी उपार्जन केंद्रों के प्रभारी समिति कर्मचारी मौजूद रहें l