खबर: कानपुर में अटल बिहारी वाजपेई के जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में महाविद्यालय के डॉ नागेंद्र स्वरूप स्मार्ट लेक्चर हाल में अटल जी एवं सुशासन तथा उनकी कविताओं पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो अरुण कुमार दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने कोऑर्डिनेटर IQAC द्वारा अटल जी पर अपने विचार रखे गए ,इस प्रतियोगिता में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालू यादव द्वितीय स्थान प्रज्ञा तृतीय स्थान पर सौम्या मिश्रा रही वहीं काव्य पाठ में प्रथम स्थान पर दीप्ति मिश्रा द्वितीय स्थान पर पार्थ गुप्ता और तृतीय स्थान पर मधुराज राजपूत रहे ।
जिला संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर