लोकेशन - कोयलीबेड़ा
हेमन्त कुमार उसेण्डी
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या कोयलीबेड़ा के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी फुलसिंह उसेण्डी मनोनित हुए ....
कोयलीबेड़ा :- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोयलीबेड़ा में क्षेत्र के किसानों एवं सहायक विस्तार आधिकारी पंसारी की उपास्थिति में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी श्री फुलसिंह उसेण्डी को मनोनित किया गया तथपश्चात सहकारी समिति कोयलीबेड़ा के प्रबंधक सुबरन नाग , दिनेश आचला मण्डलअध्यक्ष कोयलीबेड़ा ,अजय साहू सरपंच ग्रा.पं. कोयलीबेड़ा, रामकुमार आचला पूर्व मण्डल अध्यक्ष कोयलीबेड़ा , लच्छू राम गावडे सरपंच सिकसोड, आ.जा.से.सह. मार्या.अन्तागढ़ शाखा प्रबंधक राजकुमार नेवारे एवं नारद कौशल , पुसाऊ पटेल , लच्छू गोटा, चन्दर कौशल हरिप्रसाद निषाद, कुंवर सिंह ध्रुव सहदेव वड्डे एवं समस्त क्षेत्र के किसान मौजुद रहेl