जनपदमैनपुरी तहसील भोगांव के सभागार में तहसील संघके अभिभावक द्वारा वरिष्ठ समिति के प्रमुख रमेश चन्द्र तिवारी के द्वारा बुलाई गई बैठक में लगभग दस अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।बैठक के अंत में अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह यादव ने वरिष्ठ समिति से मनमुटाव को गलत बताया और कहा कि आगामी 20 दिसम्बर को वह अपने अधिवक्ता सभागार में सदन की बैठक बुलाकर आयजाति का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे और उसी दिन चुनाव की तारीखों को घोषित करेंगे तथा अधिवक्ताओं की वोटर लिस्ट भी वरिष्ठ समिति को प्रदान कर देंगे।
इस मौके पर सुबोध सक्सेना,राजबहादुर चौहान,तेज सिंह वर्मा,जयकुमार दुवे,शिव कुमार दुवे, राजेश वर्मा,राजेश पाण्डेय, रामसेवक वर्मा, हरिओम यादव, शिशुपाल शाक्य,मुकुट बिहारी, श्याम सिंह शाक्य,राजेश यादव ,ब्रजमोहन चौहान विनय शुक्ला, करन सिंह,संजय वर्मा, हेमंत मिश्रा,अशोक कश्यप, बीरेंद्र शाक्य,आदि मौजूद रहे।