संस्कारधानी में किसी कर्मचारी के ऊपर अत्याचार नहीं सहन करेगी जोगी कांग्रेस - शमसुल : NN81

Notification

×

Iklan

संस्कारधानी में किसी कर्मचारी के ऊपर अत्याचार नहीं सहन करेगी जोगी कांग्रेस - शमसुल : NN81

27/12/2024 | दिसंबर 27, 2024 Last Updated 2024-12-27T11:15:19Z
    Share on

 *लोकेशन ऑफिसर रजत दुबे की मनमानी नहीं चलने देंगे  - शमसुल* 


 *संस्कारधानी में किसी कर्मचारी के ऊपर अत्याचार नहीं सहन करेगी जोगी कांग्रेस - शमसुल* 



आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी जिलाध्यक्ष ने   राजनांदगांव, आबकारी विभाग में पदस्थ राजदीप कंपनी के लोकेशन ऑफिसर / डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर / फील्ड अफसर रजत दुबे  पर कार्यवाही करने अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर  व श्रम अधिकारी संजय सिंग को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। शमसुल ने बताया रजत दुबे के संरक्षण में अवैध मदिरा का कार्य पुरे जिले मे बिना किसी के डर के चल रहा है , दुकानों से अत्यधिक मात्रा मे कोचीयाओ को दारू दिलाना,जिससे जिले मे हर गली मोहले मे दारू का अवैध कारोबार  बिना कीसी डर के पाने रहा है, जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आबकारी जिन सुपरवाइजरो को सालो से एक ही भट्टी मे जमे थे उनका ट्रांसफर दूसरे जगह मे किया था लेकिन रजत दुबे ने कुछ ही दिनों मे उनको वापस उसी भट्टी मे ला दिया, जिससे उसका अवैध कारोबार वापस चालू हो सके,जिसके लेटर सलंग है, पुराने लड़को को निकलना और नये अपने लड़को को लाखों रुपए लेकर भट्टी मे लगाने का आरोप भी दुबे के ऊपर है, दो दो महीनों से पेमेंट नहीं दिया ताकि  लड़के अवैध दारू बेचने के लिए मजबूर हो


, बिना शैक्षणिक योग्यता  के सुपरवाइजर नियुक्ति करना, कोचीया गिरी मे जेल गए लोगो को वापस सुपरवाइजर बनाना, जैसे अवैध कार्य कर रहा है,  प्रकरण की गभिरता से जांच करा के रजत दुबे को ब्लैक लिस्ट कर राजनांदगाव को अवैध दारू के षड्यंत्र  से मुक्त कराने की बात कही,तत्काल प्रभाव से कार्यवाही न किए जाने पर जोगी कांग्रेस  अवैध शराब के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी , अपर कलेक्टर ने गंभीरता से इस विषय में कार्यवाही करवाने  की बात कही इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला उपाध्यक्ष कुणाल सिंग,जिला महासचिव नमन पटेल,अजीत जोगी युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान,जिला सचिव शुभम भालाधारे,ऋषभ रामटेके,भूपेश साहू ,दीप ,चैनसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।