महाविद्यालय मे कालेज चलो* *अभियान व करियर* *काउंसलिंग कार्यक्रमों संचालन : NN81

Notification

×

Iklan

महाविद्यालय मे कालेज चलो* *अभियान व करियर* *काउंसलिंग कार्यक्रमों संचालन : NN81

28/12/2024 | दिसंबर 28, 2024 Last Updated 2024-12-28T10:38:18Z
    Share on

 *बडौद 27 दिसम्बर

महाविद्यालय मे कालेज चलो* *अभियान व करियर* *काउंसलिंग   कार्यक्रमों  संचालन*: 


आगर जिले के बडौद में शासकीय महाविद्यालय द्वारा  महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में *कॉलेज चलो अभियान* एवं *करियर कॉउन्सिलिंग* के चलते कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इसमें डॉ तुषार गर्गे ने करियर से संबंधित  आवश्यक जानकारी प्रदान दि।उन्होंने कहा शिक्षा व उचित मार्गदर्शन से अपने भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है ।  गोपाल सोलंकी ने विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं  व विभिन्न स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी और महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 


प्रदीप सैनी ने विद्यार्थियों को  महाविद्यालय में उपलब्ध विषयों के बारे में महत्पूर्ण जानकारी प्रदान की और महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनल मेहना ने किया और डॉ नंदराम सोलंकी ने सहयोग किया।इस अवसर पर विद्यालय व महाविद्यालय का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहाll