केंद्रीय विधालय की जमीन को देखा मंडला कलेक्टर ने✍️✍️✍️नैनपुर ✍️✍️मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जी ने अब से कुछ देर पहले थाना क्षेत्र नैनपुर की ग्राम पंचायत समना पुर की केंद्रीय विधालय की जमीन को देखा
और उचित निर्देश दिए यह जमीन उपयुक्त पाई गई नगर के लिए केंद्रीय विधालय काफी समय से अपेक्षित है और जन प्रति निधि को हर मंच में इस केंद्रीय विधालय न चालू होने से सुनना पड़ता है मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जी के आज के दौरे से केंद्रीय विधालय खुलने को बल मिला है।।।मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जी ने जनपद पंचायत नैनपुर मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री विनोद मरावी और एमपीईबी जे ई को सड़क मार्ग क्लियर करने निर्देश दिए लाइन क्लियर में बाधा बन रही बिजली तार को हटाने निर्देश दिए इस बीच चार किसान जिन की जमीन फंस रही है उन से बात की इस दौरान एसडीएम हुनेंद्र घोरमारे सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्म चारी मौजूद रहे मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जी ने बताया की अगले सत्र से नवीन स्कूल में वैकल्पिक केंदीय स्कूल खोला जाएगा उसके भी निर्देश दिए है।
।मंडला कलेक्टर ने अपने दौरा में प्रधान मंत्री सड़क मुगदरा से तिलई से 7 किलो मीटर का निरीक्षण किया, तिलई में ग्राम संगठन भवन बर्रा टोला का निरीक्षण,इसी सड़क मार्ग पर धनपुरी माल,मुख्य मंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का निरीक्षण,धनपुरी से ग्राम पंचायत चिरई डोंगरी सड़क मार्ग 5 किलो मीटर का निरीक्षण, आंगन बाड़ी भवन बाबा टोला का निरीक्षण, चिरई डोंगरी से जाम गांव दस किलो मीटर,उपार्जन केंद्र जामगांव का निरीक्षण,जामगांव से समनापुर केंद्रीय विधालय का निरीक्षण किया✍️✍️✍️प्रशांत तिवारी