उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा : NN81

Notification

×

Iklan

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा : NN81

03/12/2024 | दिसंबर 03, 2024 Last Updated 2024-12-03T05:48:52Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा



जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की।


बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में निमार्ण के विषय में जानकारी ली बताया गया कि जिला के चार प्रखंडों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष बचे प्रखंडों में निमार्ण का कार्य किया जा रहा है।



उपायुक्त ने निदेश करते हुए कहा कि तय समय पर कार्यों को पूर्ण करें व सभी प्रखंडों में पुस्तकालय प्रबंधक समिति का गठन किया जाए ।


समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी निमार्ण की जानकारी ली व ससमय कायोॅ को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।



मैके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला सहकारी पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, डॉ हसीब हक, DMFT के कर्मी उपस्थित थे।