*11 दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल खिताब बेलारी ने जीता* ( दलौदा सतीश माहेश्वरी)
मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेलारी की टीम ने जीता शाहिद 11 सोनगिरी की टीम ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 174रन बनाए वही जवाब में बेलारी की टीम ने मुकाबले को 15 ओवर में ही जीत हासिल कर ली मैच में मेन ऑफ द मैच हिमांशु को दिया गया जिन्होंने 15 बाल पे 50रन बनाए वही मेन ऑफ द सीरीज का खिताब बेलारी के ऑलराउंडर अल्फेज को दिया गया,,
फाइनल के मैच में मुख्य अतिथि माननीय विधायक विपिन जी जैन, जनपद अध्यक्ष बसंत जी शर्मा दलौदा के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि दिलिप जी चंदेल, अनिल जी भंडारी,अजय जी रातडिया,गज्जू भंडारी , रतनलाल जी गूगर रहे हैं ।
मैच के अंपायर श्याम जी, अभिषेक रहे। वही स्कोरिंग का जिम्मा विशाल व्यास कमेंट्री का जिम्मा आदिल ने संभाला, कार्यक्रम का संचालन श्याम जी गूगर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार विश्वप्रताप सिंह भाटी(विकी)द्वारा किया गया।
अतिथि का स्वागत मॉर्निंग क्रिकेट क्लब दलौदा के आयोजन करता काला भाई राठौर,रईस भाई मेव, ऐजाज खान, विश्वप्रताप सिंह भाटी(विकी)द्वारा व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सभी साथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदरणीय विधायक जी विपिन जैन द्वारा स्वच्छता मित्रों का भी सम्मान किया गया।