Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रदेश के 15.63 लाख भू-अधिकार पत्रों का हुआ वितरण - NIWARI, MP : NN81

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह: 



मेरी संपत्ति, मेरा अधिकार -स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रदेश के 15.63 लाख भू-अधिकार पत्रों का हुआ वितरण -

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह: 

निवाड़ी। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना के केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से "स्वामित्व योजना" के अंतर्गत देशभर के 50,000 से अधिक गांवों के 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया।कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लगभग 15.63 लाख नागरिकों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से स्वामित्व योजना के चयनित लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पट्टों का वितरण किया गया। निवाड़ी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन,सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान स्वामित्व योजना के तहत जिले के 10700 पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया। इससे पूर्व निवाड़ी पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह का भाजपा  के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित अन्य नागरिक कौन है उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। उल्लेखनीय कि है कि निवाड़ी जिले में स्वामित्व योजना अंतर्गत 15000 पात्र हितग्राहियों को स्वामित्व के कार्ड वितरित किए गए हैं। 

इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटैरिया, श्री अखिलेश अयाची, श्री नंद किशोर नापित, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम निवाड़ी श्री अनुराग निंगवाल, जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारीगण तथा हितग्राही उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes