जिला संवाददाता आरके शर्मा
अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहा पर क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार व यातायात पुलिस कर्मियों के साथ TSI जय बहादुर यादव द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि जीवन अनमोल है यातायात के नियमों का सदैव पालन करें। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाने की नसीहत दी। शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरटेक करते समय हॉर्न बजाने, स्टंट न करने समेत अन्य नियमों का वाहन चलाते समय पालन करने की सलाह दी। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। सड़क पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित का ध्यान रखें:
1. हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
2. शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें।
3. निर्धारित गति सीमा का पालन करें।
हमारा उद्देश्य एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात प्रणाली सुनिश्चित करना है।हम सब मिलकर एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।