विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आज एलीमको के सहयोग से चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आज एलीमको के सहयोग से चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन - NN81

08/01/2025 | जनवरी 08, 2025 Last Updated 2025-01-08T10:01:14Z
    Share on

 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आज एलीमको के सहयोग से चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन



मंडला जिले की जन शिक्षा केंद्र निवास एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय निवास में किया गया राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के  निर्देशन में आयोजित चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में जिला प्रभारी श्री के के उपाध्याय जी सहायक परियोजना समन्वयक समावेशित शिक्षा  एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष विनोद दुबे तथा मेडिकल टीम एवं अलीम को टीम के द्वारा मां सरस्वती का पूजा दर्शन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया  आज आयोजित शिविर में सभी शासकीय  विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं को लेकर संबंधित संस्था के शिक्षक एवं संस्था प्रधान पहुंचे सभी बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन किया गया शिविर में 15 से अधिक बच्चों का चिन्ह्यांकन उपकरण के लिए किया गया जिन्हें एलीमको के द्वारा उपकरणों का वितरण किया जाएगा 20 से 25 दिव्यांग नवीन प्रमाण पत्र बनाए गए तथा लगभग 50 प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया UDID प्रमाण पत्र भी दिव्यांग छात्राओं के बनाए गए विकासखंड निवास में संचालित सभी प्राथमिक माध्यमिक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं का  स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यंगता का मूल्यांकन किया गया आज की चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में सभी जन शिक्षकों सभी शिक्षकों के साथ-साथ एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला निवास से संस्था प्रधान सुधा भारती अनुरागी आस्था पोर्टे  गोरा मरावी एम आर सी योगेश झरिया लक्ष्मी विश्वकर्मा राघवेंद्र तिवारी संतोष बर्मन सेवाराम यूटीये कोमल बरकड़े टेकलाल सिंगरौली मुरलीधर परस्ते  तारेंद्र मोहन उपाध्याय सुरेश मढेले दर्शन भारतीया के साथ-साथ सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा आज का मूल्यांकन शिविर जिला परियोजना समन्वयक श्री अरविंद विश्वकर्मा सहायक परियोजना समन्वयक श्री के के उपाध्याय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे का सहयोग सराहनीय रहा


निवास मंडला से शिवचरण विश्वकर्मा की रिपोर्ट