विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आज एलीमको के सहयोग से चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन
मंडला जिले की जन शिक्षा केंद्र निवास एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय निवास में किया गया राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के निर्देशन में आयोजित चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में जिला प्रभारी श्री के के उपाध्याय जी सहायक परियोजना समन्वयक समावेशित शिक्षा एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष विनोद दुबे तथा मेडिकल टीम एवं अलीम को टीम के द्वारा मां सरस्वती का पूजा दर्शन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया आज आयोजित शिविर में सभी शासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं को लेकर संबंधित संस्था के शिक्षक एवं संस्था प्रधान पहुंचे सभी बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन किया गया शिविर में 15 से अधिक बच्चों का चिन्ह्यांकन उपकरण के लिए किया गया जिन्हें एलीमको के द्वारा उपकरणों का वितरण किया जाएगा 20 से 25 दिव्यांग नवीन प्रमाण पत्र बनाए गए तथा लगभग 50 प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया UDID प्रमाण पत्र भी दिव्यांग छात्राओं के बनाए गए विकासखंड निवास में संचालित सभी प्राथमिक माध्यमिक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यंगता का मूल्यांकन किया गया आज की चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में सभी जन शिक्षकों सभी शिक्षकों के साथ-साथ एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला निवास से संस्था प्रधान सुधा भारती अनुरागी आस्था पोर्टे गोरा मरावी एम आर सी योगेश झरिया लक्ष्मी विश्वकर्मा राघवेंद्र तिवारी संतोष बर्मन सेवाराम यूटीये कोमल बरकड़े टेकलाल सिंगरौली मुरलीधर परस्ते तारेंद्र मोहन उपाध्याय सुरेश मढेले दर्शन भारतीया के साथ-साथ सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा आज का मूल्यांकन शिविर जिला परियोजना समन्वयक श्री अरविंद विश्वकर्मा सहायक परियोजना समन्वयक श्री के के उपाध्याय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे का सहयोग सराहनीय रहा
निवास मंडला से शिवचरण विश्वकर्मा की रिपोर्ट