संजय जाट
NEWS NATION 81
बदनावर (धार)
31/12/2024
बदनावर मंडी में सोयाबीन बेचने आए किसान के हत्याकांड मामले में
घटना के कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई।
इससे पूर्व बदनावर थाना पुलिस ने किसान हत्याकांड से जुड़ी जानकारी देने पर 10000₹के इनाम की घोषणा की थी,
जिसे अब बढ़ाकर 50000₹ किया गया हे।
ज्ञात हो कि
27 नवंबर 2024 के दिन रतलाम जिले के धानासुता गांव का किसान राजेश उर्फ राजू पिता मुन्नालाल पांचाल सोयाबीन बेचने स्वयं का ट्रैक्टर ट्राली लेकर मंडी आया था। जहां दूसरे दिन 28 नवंबर के दिन मंडी से करीब 5 किलोमीटर दूर चंदवाडिया गांव के पास एक खेत की मेड पर झाड़ियों के पास किसान की लाश मिली थी। वही
उस घटना वाले दिन 27 नवंबर को किसान स्वयं ट्रेक्टर चलाकर अकेला मंडी में आया था। किंतु करीब सवा घण्टे बाद रात करीब 9 बजे वहां से ट्रेक्टर लेकर अन्य व्यक्ति निकला था। दूसरे दिन किसान की लाश मिली थी।