उद्यानिकी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन - NN81

Notification

×

Iklan

उद्यानिकी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन - NN81

13/01/2025 | जनवरी 13, 2025 Last Updated 2025-01-13T10:50:46Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्योरो अकाश कुमार भगत 


 वित्तीय वर्ष 2024 -25 उद्यान विकास योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा चयनित कृषको के बीच आज बोरियो के बीचपुरा पंचायत भवन में कृषकों का पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन द्वारा दिया गया ।



 इसके साथ ही जिला के मंडरो, साहिबगंज एवं राजमहल में पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का समापन जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ,कृषि विज्ञान केंद्र से श्रीमती माया कुमारी के हाथों संयुक्त रूप से उद्यानिकी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया।



 इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में कृषकों को उद्यानिकी की क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । फल बगिया को वैज्ञानिक तरीके से लगाने की विधि, रखरखाव का उचित प्रबंधन ,सब्जी एवं फूल खेती की वैज्ञानिक विधि ,मशरूम की खेती, नर्सरी , जैविक खेती इत्यादि के बारे में कृषकों को बताया गया। 



मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी ,कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर माया ,बागवान मित्र ,उद्यान मित्र, उद्यान कार्यालय से प्रेम पासवान, मुकेश कुमार, जेएसएलपीएस की दीदी एवं अन्य कृषक गण मौजूद थे।