आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनाने हेतु बैठक रविदास मंदिर परिसर राजगढ़ में रखी गई । बैठक में संत रविदास के अनुयाई व समाज धर्म प्रेमी सदस्य गण उपस्थित रहे । बैठक में संत रविदास जयंती मनाने हेतु समितियां का गठन किया गया । जो आने वाली 12 फरवरी 2025 को नगर में चल समारोह निकाला जाएगा एवं धूमधाम से जयंती समारोह मनाया जाएगा । आदि निर्णय लिया गया । बैठक में आजाक्स जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा श्री रामकृष्ण वर्मा रविदास समिति के अध्यक्ष दौलत सिंह वर्मा श्रीमती लीला बाई ठेकेदार श्री मांगीलाल वर्मा पूर्व सरपंच श्री कैलाश गोयल नरेंद्र जादम श्री जुगराज वर्मा श्री जगदीश सोलंकी श्री दुलीचंद वर्मा श्री फूल सिंह वर्मा श्री मांगीलाल वर्मा बालू सिंह वर्मा राजेंद्र सिंह वर्मा श्री रंगलाल अहिरवार श्री बट्टू लाल भारतीय आदि धर्म प्रेमी सदस्य गण उपस्थित रहे । पवन अहिरवाल की रिपोर्ट