पत्रकार को अगवा कर प्रताडित मामले मे छः लोगो पर चोपन थाना में मुकदमा हुआ दर्ज : NN81

Notification

×

Iklan

पत्रकार को अगवा कर प्रताडित मामले मे छः लोगो पर चोपन थाना में मुकदमा हुआ दर्ज : NN81

03/01/2025 | जनवरी 03, 2025 Last Updated 2025-01-03T16:18:06Z
    Share on

 *पत्रकार को अगवा कर प्रताडित मामले मे छः लोगो पर चोपन थाना में मुकदमा हुआ दर्ज*

 संवाददाता :सुनील कुमार पाठक


     डाला।  स्थानीय पत्रकार को चार लोगों द्वारा डाला शाहिद स्थल से एक गाड़ी से उठाकर15किमी दुर सिंदुरिया के एक मकान में ले जाकर प्रताडित करने का मामले मे छः लोग पर चोपन थाने मे मुकदम दर्ज हो गया । चोपन थाने मे दिये तहरीर के अनुसार डाला के एक पत्रकार सुनील कुमार पाठक के द्वारा लगातार हीरोइन के कारोबार को लेकर खबरें प्रकाशित करने व सोशल मीडिया पर मामले को उठाने के संबंध में डाला  के कुछ सम्भ्रात लोगों को नागवार गुजरा और डाला बस स्टैंड पर खड़े पत्रकार से मोबाइल छीनकर  गाड़ी संख्या up64AZ 9696 (ब्लैक रंग) में बैठा कर चोपन के सिन्दुरिया स्थित मकान मे ले जाकर  घण्टो तक प्रताडीत किया गया। पीड़ित कि तहरिर पर चोपन पुलिस ने पूछताछ कर मामले मे मुकदमा अपराध संख्या 4/25 कि धारा140(3),115(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता   अन्तर्गत पारस नाथ यादव पुत्र तेजु यादव निवासी लक्ष्मण नगर डाला,मंगल जायसवाल पुत्र पुरन जायसवाल निवासी नई बस्ती डाला,पप्पु सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिह निवासी नई बस्ती डाला,अशोक चौधरी पुत्र स्वर्गीय ननकु चौधरी निवासी शहीद स्थल डाला,अभिषेक राय ऊर्फ गगन पुत्र अवधनरायन राय,निवासी नई बस्ती डाला,प्रदीप यादव पु्त्र अञात निवासी नई बस्ती डाला  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  जाच  कि जा रही है। उपरोक्त मामले मे चोपन एसो विजय चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर कार्यवाही कि गयी है।