जिला ब्यूरो संजीव शर्मा-गंजबासौदा:
शासकीय माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवियों द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए
गंजबासौदा स्कूल के बच्चों को गरम जैकेट वितरण कार्यक्रम संपन्न :
आज सावित्री महिला मंडल एवं इनर सोल के संयुक्त तत्वावधान में बैहलोट शासकीय मिडिल स्कूल में बच्चों के लिए सर्दी को ध्यान में रखते हुए गरम जैकेट वितरित की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमेरिका से आए हुए विजय वर्मा जी राजीश वर्मा जी मंडल की संरक्षक वंदना तिवारी मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनाली शेवडे मंडल की उपाध्यक्ष रीता मिश्रा मधु पांडे आदर्श शर्मा विद्यालय प्रभारी काशीराम मालवीय भैया लाल दुबे वेद प्रकाश सरिता ठाकुर ममता रघुवंशी जितेंद्र सिंह सुंदर सिंह कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्मी शर्मा ने एवं आभार व्यक्त सरिता सोनाली शेवणे जी ने किया कार्यक्रम में विधालय परिवार एवं बड़ी संख्या में बच्चे एवं उपस्थित थे संस्था द्वारा लगभग 50 बच्चों को जैकेट वितरित की गई जैकेट पहन कर बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे सभी बच्चों ने संस्था को धन्यवाद दिया और पुनः आग्रह किया कि आप इसी तरह हम सभी से मिलने आते रहें । बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर सभी को बहुत अच्छा लगा इसी तरह सबके चेहरे पर खुशियां बनी रहे