घोटालेबाज सरपंच बर्खास्त सरपंच के द्वारा किया गया लाखों की राशि का गबन-बलरामपुर :NN81

Notification

×

Iklan

घोटालेबाज सरपंच बर्खास्त सरपंच के द्वारा किया गया लाखों की राशि का गबन-बलरामपुर :NN81

21/01/2025 | जनवरी 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T11:53:35Z
    Share on

 रिपोर्टर:ललन कुमार गुप्ता - जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ 




सरपंच के द्वारा किया गया लाखों की राशि का गबन दोषी पाए जाने पर सरपंच को पद से हटाया गया ।

ग्राम पंचायत बलरामपुर उर्फ गड़गोड़ी के सरपंच हारमुनी सिंह पति हीरालाल सिंह के द्वारा कार्यों में अनियमितता एवं लाखों रुपए की राशि गबन करने की शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के पास किया गया था जिस में जांच पश्चात 226810 रूपये की राशि का गबन किया गया पाया गया,जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र कुमार प्रधान रामानुजन सरपंच हारमुनि सिंह को नियमानुसार तत्काल पद से हटा दिया गया। सरपंच हारमुनि सिंह के पति हीरालाल सिंह कांग्रेस के नेता हैं जो कांग्रेस सरकार के समय सरपंच अपनी पत्नी हारमुनि सिंह को बनाए थे,हीरालाल सिंह क्षेत्र में एक दबंग स्वभाव के व्यक्ति हैं जो ग्रामीणों को डरा धमका कर अपने झगड़ालू प्रवृति से लोगों में अपना खौफ बना कर पंचायत में दमदारी से कार्य कर सरकारी योजनाओं के कार्यों के पैसों का खूब घोटाला किया है,जिसके द्वारा गबन किए गए कार्यों में स्वयं सहायता समूह की शेड निर्माण में राशि 15000 एवं डबरी निर्माण कार्य- श्यामदेव/भदू में राशि- 56201, रामसिंह/सरदार में राशि - 58633, रामजीत/रामशरण में राशि - 59916, कूप निर्माण- जगदीश/बलदेव में राशि -37060 कुल राशि=226810 जांच उपरांत सामने आया जिसपर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज द्वारा सरपंच हारमुनि सिंह को नियमानुसार तत्काल पद से हटाया गया।