Reported By: Rajkumar Dhakad
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो के लिए साक्षात्कार ,रोजगार मेले में 114 आवेदको का प्रारंभिक चयन:
शासन की मंशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत शाजापुर द्वारा आज जेएनएस शासकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय शुजालपुर में युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 187 आवेदकों ने भाग लेकर साक्षात्कर दिया। कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो के लिए साक्षात्कार लेकर 114 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया
युवा संगम रोजगार मेले में आमंत्रित निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें नवभारत फर्टिलाईजर भोपाल, प्लेटिनम साल्यूशन प्रा.लि. महसाणा गुजरात, यशस्वी अकेडमी स्कील्स प्रा.लि. देवास, वजीर एडवाईजर प्रा.लि. इन्दौर, आयशर प्रा.लि. देवास, टेक्नो इण्डिया लिमिटेड इन्दौर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो के लिए साक्षात्कार लेकर 114 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द शाजापुर द्वारा 23 औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था शाजापुर द्वारा 13 एवं आरसेटी शाजापुर द्वारा 34 आवेदको का स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
ये लोग उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री राजाराम कटारिया जिला रोजगार अधिकारी, प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा, श्री बी.एल गुवाटिया, डॉ. संजय प्रजापति, डॉ. आशिष यादव, श्री बी.के.त्यागी, सहायक प्रबंधक श्री राजेश पाण्डे आजीविका मिशन, सहायक प्रबंधक श्री अभिनव लस्करी, श्री सुरेन्द्र सिंग मालवीय, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, श्री नीरज शर्मा औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था, श्री मुकेश कुमार गेहलोत डायरेक्टर आरसेटी, श्री राजेन्द्रसिंह राठौर, श्री देवनारायण मालवीय, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद शुजालपुर से श्री सचिदानंद कुशवाह, श्री मांगीलाल सोलंकी, श्री रविन्द्र सोनी, श्री राधेश्याम सेन आदि उपस्थित थे।