कटक वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 136 रन बना दिए, अब चैंपियंस ट्रॉफी में ये जोड़ी नई कहानी लिखने के लिए तैयार है : NN81

Notification

×

Iklan

कटक वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 136 रन बना दिए, अब चैंपियंस ट्रॉफी में ये जोड़ी नई कहानी लिखने के लिए तैयार है : NN81

10/02/2025 | फ़रवरी 10, 2025 Last Updated 2025-02-10T08:00:15Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 300 से ज्यादा रनों का टारगेट दिया: 

ENG VS IND 2nd ODI: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भी कमाल है। दोनों का बल्ला जब भी चलता है तो टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अब रविवार को ही लीजिए। कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 300 से ज्यादा रनों का टारगेट रख दिया। लेकिन भारत की जोड़ी नंबर वन यानी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऐसी शुरुआत दी कि टीम इंडिया ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। अ​ब वनडे सीरीज का आखिरी मैच होना है इसके बाद टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट में अब सब कुछ ठीक रहा तो ये दोनों नया कमाल करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। 


रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए136 रन जोड़ दिया

कटक में इंग्लैंड की ओर से दिए गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए136 रन जोड़ दिया। यहीं से भारतीय टीम की जीत पक्की हो गई थी। शुभमन गिल 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने इसके लिए 50 बॉल का सामना किया और 9 चौकों के साथ ही एक छक्का भी लगाया। वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने 111रन बनाए। रोहित ने केवल 90 बॉल का सामना किया और अपनी पारी के दौरान 12 चौकों के साथ ही 7 आसमानी छक्के भी लगाए। इसके बाद भारत की जीत की राह आसान हो गई और टीम ने 44.3ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। 


वो दिन भी दूर नहीं जब ये दोनों मिलकर 2000 रन पूरे कर लेंगे: 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने अब एक साथ मिलकर 1868 रन बना लिए हैं और इसके उन्हें केवल 26 पारियां ही लगी। ये दोनों जब बल्लेबाजी करते हैं तो औसत 74.72 का रहता है। यहां हम जो आंकड़े बता रहे हैं वो केवल वनडे के हैं। टेस्ट को मिला दें तब तो और भी ज्यादा रन हो गए हैं। वनडे में इन दोनों ने 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर इन दोनों का बल्ला चला तो वो दिन भी दूर नहीं जब ये दोनों मिलकर 2000 रन पूरे कर लेंगे। इसके लिए इन्हें अब यहां से केवल 132 रनों की जरूरत है। अभी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच बाकी है इसमें ये भी ये काम हो सकता है लेकिन अगर नहीं हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी में तो पक्का हो जाएगा।