त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025- कलेक्टर सुश्री चौधरी ने मतदान दल वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना: NN81

Notification

×

Iklan

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025- कलेक्टर सुश्री चौधरी ने मतदान दल वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना: NN81

20/02/2025 | फ़रवरी 20, 2025 Last Updated 2025-02-19T18:36:27Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  




जिले के पाटन जनपद के 294 मतदान केन्द्र में 20 फरवरी को मतदान, पंच हेतु सफेद, सरपंच हेतु नीला, जनपद पंचायत सदस्य हेतु पीला और जिला पंचायत सदस्य हेतु गुलाबी मतपत्र: 

    दुर्ग 19 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में 20 फरवरी को जिले के विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 108 पंचायत के 294 मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न होगा। आज विकासखण्ड मुख्यालय पाटन स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर से मतदान सामग्री लेकर दल संबंधित केन्द्रों के लिए रवाना हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान दल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम  अरविन्द एक्का, जिला पंचायत सीईओ  बजरंग दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम दुर्ग  हरवंश मिरी, एसडीएम पाटन श्री लवकेश ध्रुव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सामग्री वितरण स्थल का मौका निरीक्षण कर मतदान दलों के अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। दुर्ग जिले के जनपद पंचायत पाटन में 20 फरवरी 2025 को पंचायत प्रतिनिधि चुनने मतदान होगा। पाटन विख के ग्रामीण क्षेत्र के 166149 मतदाता पंच, सरपंच के अलावा 4 जिला पंचायत सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्य चुनने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंचायत चुनाव में मतदाता को चार अलग-अलग मतपत्र में वोट देना होगा। पंच-सफेद, सरपंच-नीला, जनपद सदस्य-पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र है। मतदान समाप्ति पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी। मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। मतगणना  पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 20 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की जाएगी। मतगणना का सारणीकरण 21 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में होगी। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।