Reported By: Sunil Kumar Pathak
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
डाला (सोनभद्र) । सोनभद्र में माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे खनन के क्षेत्र में हो या फिर वन क्षेत्र में:
इस दिनों एक बार फिर वन माफियाओं की सक्रियता ने पूरे वन महकमें को परेशान कर रखा है। तू डाल डाल तो मैं पात - पात की तर्ज पर वन कर्मी व वन माफियाओं के बीच खेल चल रहा है। ताजा मामला गुरमुरा इलाके में देखा जा रहा है। जहां वन माफियाओं ने जंगल को बड़ी बेरहमी से काट कर साफ कर दिया और वन कर्मियों को हवा तक नहीं लगा ।
प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी
इस बार विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी लेकिन वन प्रभाग ओबरा के अबाड़ी जाने वाले मार्ग पर वन माफ़ियाओं ने सारे अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए बेशकीमती पेड़ों को काट दिया है। और वन रक्षक, से लेकर रेंजर तक पेड़ो की अवैध कटाई रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। चर्चा हैं कि वन माफिया पेड़ों की अवैध कटान के अलावा नए तैयार हो रहे पेड़ों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। जबकि इसी मार्ग से अधिकारी से लेकर वीआईपी लोग पिकनिक स्पॉट जाते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में कटान के वावजूद जिम्मेदार अधिकारी अब तक कटान को लेकर गंभीर नहीं हुये । चर्चा है कि अधिकारी निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे। यही कारण है कि वन माफियाओं का मन बढ़ता जा रहा और जिम्मेदार वन कर्मी जंगल में पेड़ो की अवैध कटान को रोकने में असफल साबित हो रहे हैं।