Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
झांसी, माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इसमें 10वीं और 12वीं के 45 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर विभागीय तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं।
जनपद में परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सादी उत्तर-पुस्तिकाएं भेजी जा चुकी हैं। केंद्रों पर उत्तर-पुस्तिकाओं के रखरखाव के लिए डबल लॉक युक्त अलमारी की व्यवस्था की गई है। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में दोनों तरफ से नाइट विजनयुक्त, वॉयस रिकॉर्डिंग से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही मुख्य गेट पर भी कैमरे लगाए गए हैं। डीआईओएस रती वर्मा का कहना है कि जनपद में हाईस्कूल में 22413 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जबकि, इंटरमीडिएट में 23285 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी शामिल हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर सबसे ज्यादा 21194 परीक्षार्थी झांसी तहसील में हैं। जबकि, सबसे कम टहरौली में 3121 परीक्षार्थी हैं।