स्कूल बस डिवाइडर से जाकर क्षतिग्रस्त - सागर : NN81

Notification

×

Iklan

स्कूल बस डिवाइडर से जाकर क्षतिग्रस्त - सागर : NN81

25/02/2025 | फ़रवरी 25, 2025 Last Updated 2025-02-25T17:16:50Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


स्कूल बस डिवाइडर से जाकर क्षतिग्रस्त 

सागर:– केंट थाना अंतर्गत छावनी केंट क्षेत्र में एक स्कूल बस डिवाइडर से जाकर क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा जहां हुआ वहां पर ज्यादातर यातायात ट्रैफिक की चेकिंग चलती रहती है। इसके बावजूद यह हादसा गंभीर है।  इस मामले में आरटीओ विभाग की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। आरटीओ विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूल बसें सुरक्षित और अनुशासन में चलाई जाएं। इसके लिए आरटीओ विभाग को नियमित रूप से स्कूल बसों की जांच करनी चाहिए और ड्राइवरों को सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना चाहिए। इस हादसे के बाद आरटीओ विभाग को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, आरटीओ विभाग को स्कूल बसों की सुरक्षा के लिए नए नियमों को लागू करना चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे न हों।