Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पटवारियों का 7 दिन का वेतन रोका, शुजालपुर SDM कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, नारेबाजी कर काम बंद का ऐलान : NN81

Reported By; Sameer Ali
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


पटवारियों का 7 दिन का वेतन रोका शुजालपुर SDM कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, नारेबाजी कर काम बंद का ऐलान:

शुजालपुर में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर पटवारी धरने पर बैठ गए। नारेबाजी भी की। पटवारियों ने राजस्व महा अभियान के तहत 65 पटवारियों के सात दिन का वेतन रोकने से नाराज हैं। पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे। प्रभारी एसडीएम शुभम यादव ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पटवारी दफ्तर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
पटवारियों ने जिले में काम नहीं करने की बात कही है। आधे घंटे नारेबाजी के बाद दफ्तर के बाहर ज्ञापन दीवार पर चिपकाकर पटवारी लौट गए। इधर, एसडीएम ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। बता दें कि शुजालपुर के 22, कालापीपल के 38, अवंतिपुर बड़ोदिया के 2 और पोलायकला के 3 पटवारियों का वेतन रोका गया है।

नारेबाजी करते हुए पटवारी शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे पटवारी बोले- कार्रवाई अन्यायपूर्ण हुई 

पटवारी संघ के हरिओम हनोतिया ने बताया राजस्व महाअभियान 3.0 में पटवारी काम कर रहे हैं। इसमें शाजापुर जिला प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री में चौथे स्थान पर है। इसके बाद भी असंभव से टारगेट देकर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर की ओर से पटवारियों का वेतन रोका गया, जिससे पटवारियों का मनोबल गिर रहा है।
वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री के साथ फसल गिरदावरी का काम भी चल रहा है, जिसमें प्रत्येक सर्वे क्रमांक का सत्यापन भी पटवारी द्वारा ही किया जा रहा है। ई-केवायसी व अन्य कार्य भी समय सीमा में किए जा रहे हैं।
जब तक आदेश वापस नहीं लिया जाता, तब तक जिले के पटवारी काम नहीं करेंगे। विरोध स्वरूप शासकीय वॉट्सऐप ग्रुप से लेफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद भी कार्रवाई वापस नहीं होती, तो पटवारी संघ सामूहिक अवकाश, हड़ताल या न्यायालय में जाना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes