Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया विपक्षी नेताओ ने साधा निशाना:
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने अलग अलग क्षेत्रों के लिए बहुत सी घोषणाएं की। एनडीए के नेता इस बजट की सराहना कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष के नेता इस बजट को लेकर तंज कस रहे हैं। कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे का भी बयान सामने आया और पंजाब के सी एम भगवंत मान का भी बयां आया है।
प्रियांक खड़गे ने बजट पर साधा निशाना
दरअसल कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे कहते हैं कि "टैक्स के मामले पर भाजपा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। गस्त एक समान कर था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी को पिछले १० सालों से 'मेक इन इंडिया' के आंकड़े दिखा दीजिए। विनिर्माण उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन) पहले कितना था और आज कितना है? जो पहले करीब ७% था वह अब ५.५% पर आ गया है। इसका जिम्मेदार कौन है?"
https://x.com/ANI/status/1885628922425147474
भगवंत मान ने कहा चुनावी बजट
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में कहा - केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों और युवाओं को कुछ भी नहीं दिया है। मुख्यमंत्री ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या राज्य के उद्योग के लिए कोई पैकेज घोषित नहीं करने के लिए केंद्र कि आलोचना की। उन्होंने कहा केंद्र ने न तो किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी दी है और न ही राज्य को किसी उद्योग के लिए कोई पैकेज दिया है। पंजाब को ऐसा कुछ भी नहीं दिया गया है जिससे उसकी अर्थव्यवस्था और भविष्य में सुधार हो सके।मान ने कहा यह बजट चुनावी बजट है जिसमें केवल बिहार राज्य के लिए घोषणाएं हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर केंद्र ने बजट में पंजाब और पंजाबियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा लेकिन हम पंजाब को अपने पैरों पर खड़ा करेंगे।
https://x.com/BhagwantMann/status/1885611670925422908
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने कहा हम बहुत निराश हैं
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने कहा - सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि इस बजट से हम बहुत निराश हैं....बड़े सुधार करने का अवसर था लेकिन ऐसा नहीं किया गया...शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ विस्तार हो सकता था लेकिन कुछ नहीं हुआ और बिहार चुनाव के कारण बिहार के लिए कुछ घोषणाएं करने कि यह दिखावटी कोशिश बिहार कि बुनियादी स्थिति में कोई सुधार लाती नहीं दिखती...कई अवसर खो दिए गए और हम निराश हैं..
https://x.com/ANI/status/1885644316808487081
शत्रुघन सिन्हा का भी आया बयान
जदयू नेता संजय झा ने बजट को बिहार के लिए 'बड़ी उपलब्धि' बताया तो वहीँ टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे चुनाव से पहले 'लॉलीपॉप' बताया