सरस्वती शिशु विद्यालय ताल को मिली NCC की प्राथमिकता : NN81

Notification

×

Iklan

सरस्वती शिशु विद्यालय ताल को मिली NCC की प्राथमिकता : NN81

28/02/2025 | फ़रवरी 28, 2025 Last Updated 2025-02-28T09:22:39Z
    Share on

 Reported By: Deepak Soni 


सरस्वती शिशु विद्यालय ताल को मिली NCC की प्राथमिकता

( NCC ) एनसीसी कैडेट सरस्वती शिशु मंदिर ताल की विद्यालय इकाई 10बहिनों एवं 27भाइयों कुल 37 ncc कैटेट द्वारा मनुनिया महादेव मंदिर प्रांगण एवं मेला क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं ताल थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह चौहान एवं ncc इकाई प्रभारी श्री शांतिलाल शर्मा के नेतृत्व में दी गई। जिसकी प्रशंसा कलेक्टर महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय विधायक महोदय, मंदिर समिति एवं मंडल अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई।

विदित हो ताल नगर में पंडित भवानी शंकर शिक्षण समिति एवं विद्या भारती मालवा प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में इस वर्ष से NCC प्रशिक्षण एवं अध्ययन के लिए नीमच एवं 24 वीं बटालियन जावरा द्वारा मान्यता प्रदान की जा चुकी हैं और वर्तमान में विद्यालय में कुल 64 कैडेट अध्ययनरत हैं।