Repported By: Abhishek Agrawal
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक और बाघ का हुआ शिकार:
मध्य प्रदेश उमरिया जिला भले ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हो लेकिन अधिकारी कर्मचारी के लापरवाही से लगातार बांधवगढ़ नेशनल पार्क में जानवरों का शिकार आम बात हो गई है, 1 वर्ष के भीतरी कई जानवरों का शिकार किया जा चुका है कई बाघ, एवं अन्य जीव जंतु शिकारी के हाथ से काल के गाल में समा गए, अभी हाल ही में हुए हाथियों की दर्दनाक मौत में बांधवगढ़ नेशनल पार्क सारी दुनिया की नजर पर आ गया था जिसकी जांचों के लिए कई टीम बने लेकिन बांधवगढ़ पार्क उससे लगे हुए जंगलों में अधिकारियों की कार्य करने की तरीके पर कोई फर्क नहीं पड़ा । हर बार शिकार के बाद प्रशासन जांच गठित करता है, और उसके बाद और शिकार होते रहते हैं, जिससे वन प्रेमियों में बहुत ही निराशा है, हाल ही में सुखदाव गांव के पास एक बाघ की करंट लगने से मौत हो गई, जिसे आरोपियों ने छुपाने के लिए भडल नदी के किनारे आरिफ 394 बीट जजागढ़ में दफना दिया, जैसे ही पार्क प्रशासन को इसकी भनक लगी, पूरा वन विभाग हरकत में आ गया, जांच के दौरान पाया गया की ग्राम के ही आरोपी रामचरण और पांडु इस घटना में शामिल है जिनके खिलाफ 357 / 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।