Reported By: Pradum Agrawal
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
लटेरी में शबरी जयंती के अवसर पर महाराणा पूंजा भील सेवा समिति के बैनर तले भील समाज ने शबरी जयंती मनाई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिरोंज लटेरी के विधायक उमाकांत शर्मा उपस्थित रहे विदित हो कि विधायक उमाकांत शर्मा सिरोंज लटेरी की पहचान ऐसे जनप्रतिनिधि की है जो विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सद्भाव के साथ-साथ कट्टर राष्ट्रवादी हिंदूवादी माने जाते हैं और वह अपने विधानसभा क्षेत्र में समय-समय पर धर्म संस्कृति और राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भी करते हैं इसी क्रम में उनके प्रयत्नों से मध्य प्रदेश संस्कृत विभाग और आदिवासी कला परिषद के सहयोग से लटेरी में रानी दुर्गावती नृत्य नाटिका का मंचन कराया गया इस नृत्य नाटिका में रानी दुर्गावती के अदम्य शौर्य साहस स्वधर्म और अपने राज्य की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का मंचन हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि विधायक उमाकांत शर्मा ने शबरी माता और भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। महाराणा पूंजा भील सेवा समिति के सदस्यों ने विधायक जी का शाल श्रीफल और साफा से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक उमाकांत शर्मा ने लटेरी में भील समाज के लिए 20 लाख रुपए के निर्माण कार्य के साथ-साथ शबरी माता के मंदिर के संकल्प को दोहराया विधायक उमाकांत शर्मा ने अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र के विकास की बात की।
रानी दुर्गावती ने युद्ध क्षेत्र में दुश्मन सेना के छक्के छुड़ा दिए और अपने कुछ सैनिकों के साथ मुगल सेना का भारी नुकसान किया
रानी दुर्गावती नृत्य नाटिका का प्रारंभ भगवती दुर्गा की आकर्षक झांकी से प्रारंभ हुआ।रानी दुर्गावती के मंचन ने उपस्थित जनता जनार्दन को राष्ट्र प्रेम से रोमांचित कर दिया और क्षेत्र के लोगों को रानी दुर्गावती के जीवन से अवगत कराया। किस प्रकार रानी दुर्गावती ने अपने राज्य की रक्षा मुगल साम्राज्य से की और अंत में दिल्ली की गद्दी पर मुगल शासक अकबर की सेनाओं से लोहा लिया परंतु कुछ घर के गद्दारों के धोखा देने से मुगल सेना से घिर गई इसके बाद भी रानी दुर्गावती ने युद्ध क्षेत्र में दुश्मन सेना के छक्के छुड़ा दिए और अपने कुछ सैनिकों के साथ मुगल सेना का भारी नुकसान किया परंतु दुर्भाग्य बस दुश्मन का एक तीर रानी दुर्गावती की आंखों में आकर लगा और वह मूर्छित हो गई उनके सहायकों ने युद्ध निकलने का सुझाव भी दिया परंतु उन्होंने रण क्षेत्र को छोड़ना ठीक नहीं समझा और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करती रही एक ऐसी महिला जिसके पवित्र शरीर को मुगल सेना स्पर्श न कर पाए उन्होंने स्वयं के हाथों ही कटार मारकर अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली। रानी दुर्गावती का स्वधर्म के लिए लड़ते हुए जैसे ही प्राणांत हुआ तो एकाग्रचित होकर टकटकी लगाकर देख रहे दर्शकों की आंखों में आंसू बह रहे थे जबकि यह सिवनी से आए नृत्य नाटिका दल का मंचीय अभिनय हो रहा था ।महारानी दुर्गावती की भूमिका निभा रही प्रभावी पात्र नूपुर म्हात्रे का अभिनय इतना सशक्त हृदय को प्रभावित और द्रवित करने वाला मनमोहक भाव भंगिमा मन से इतना भरपूर था कि दर्शकों को ऐसा लगा की 500 वर्ष पूर्व रानी दुर्गावती को साक्षात देख रहे हैं रानी दुर्गावती पर मुगल राज्य द्वारा किए जा रहे अत्याचार की पराकाष्ठा जीवन तो हो गई।अपने राज्य के लिए लड़ते देख उपस्थित जनता जनार्दन भी अधीर हो गई। जनता के बीच में उपस्थित सिरोंज लटेरी के विधायक उमाकांत शर्मा भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। रानी दुर्गावती नृत्य नाटिका के समस्त कलाकारों ने ऐसा मंचन किया की क्षेत्र के लोगों ने रानी दुर्गावती अमर रहे का उद्घोष करते रहे।
विधायक उमाकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह देश छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप बप्पा रावल भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद और डॉक्टर हेडगेवार का देश है
कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रस्तुति दे रहे सभी कलाकारों का पुष्प हार अंग वस्त्र और सिरोंज की प्रसिद्ध मिठाई बालूशाही भेंटकर सभी का उत्साहवर्धन किया इसके पूर्व विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि इस राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे महापुरूषों ने बहुत संघर्ष किया है उन्होंने कहा कि भील समाज का भी हमारे देश की आजादी में और हिंदू धर्म की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान है हम सब मिलकर अपने देश के वीर सपूतों के सपनों को साकार करेंगे इस अवसर पर विधायक उमाकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह देश छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप बप्पा रावल भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद और डॉक्टर हेडगेवार का देश है। हम सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के नाते काम करते हैं और संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार जी ने हिंदू समाज को संगठित करने का जो मंत्र दिया था हम उसके लिए लगे हैं इस अवसर पर विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण कर रहा है हम सब इसके साक्षी बनने में गौरव की अनुभूति करते हैं विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मी कांत जी शर्मा का स्वप्न था सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र विकसित विधानसभा बने इसके लिए हम सब मिलकर भव्य सिरोंज लटेरी विधानसभा बनाने में लगे हैं विधायक उमाकांत शर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास का संकल्प भी दोहराया साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी धर्म संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित हैं विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि जैसे पिछली बार शबरी जयंती पर माता शबरी पर आधारित नृत्य नाटिका कीप्रस्तुति हुई थी इस तरह आज आदिवासी गौरव वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रस्तुति को आप लोगों ने देखा आगे भी ऐसे ही बड़े-बड़े कार्यक्रम जो सामाजिक समरसता और देश की अखंडता का संदेश देते हो वह हम सब करते रहेंगे विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समाज के वरिष्ठ महिला पुरुषों का पर पाखर कर उनके चरणों में स्थान प्रणाम कर अभिनंदन किया आदिवासी समाज अपने वरिष्ठों का ऐसा अभिनंदन देखकर गौरव की अनुभूति कर रहा था और विधायक उमाकांत शर्मा को लोग आशीष प्रदान कर रहे थे
रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित इस कार्यक्रम में नगर परिषद लटेरी की अध्यक्ष श्रीमती शैलेश अत्तु भंडारी, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह बघेल जिला मंत्री भारत सिंह राजपूत लटेरी मंडल अध्यक्ष रामगुलाम राजोरिया आनंदपुर मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा राजकंवर बघेल, विधायक प्रतिनिधि अत्तू भंडारी महेंद्र सिंह राजपूत वीर सिंह बघेल अमित कुशवाहा जगदीश गुर्जर भारत सिंह भील कालूराम भील मांगीलाल भील इंदर सिंह भील स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अनुविभागीय अधिकारी विनीत तिवारी सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।