Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कृष्ण जन्म स्थान मामले में आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई : NN81

 Reported By: Abhishek singh

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


 श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे हैं दिनेश फलाहारी ने बताया कि आज श्री कृष्णा जन्म स्थान से संबंधित मुकदमों में सुनवाई हुई:

उन्होंने बताया कि पहले सुप्रीम कोर्ट में वरशिप एक्ट 1991 पर बहस पूरी नहीं हो जाती ,  तब तक निचली अदालत कोई भी इन मुक़दमो से संबंधित आदेश नहीं देंगे, तभी से इलाहाबाद प्रयागराज में एप्लीकेशन पर सुनवाई चल रही है, इन सभी 18 मुकदमों में जिन-जिन पक्षकार ने अप्लीकेशन लगाई थी उनका निस्तारण चल रहा है, श्री कृष्ण जन्म स्थान से संबंधित कूप पूजन की एप्लीकेशन को पिछली डेट पर माननीय न्यायालय यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि जब तक सुप्रीम कोर्ट वरशिप एक्ट पर फैसला नहीं दे देता तब तक पूजा का अधिकार नहीं दिया जा सकता, उस समय न्यायालय ने एक पक्षकार को फटकार भी लगाई थी, मुस्लिम पक्ष भी चाहता है कि पहले 7 रूल 11  पर बहस पूरी हो जाए, उसके बाद ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहे, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वरशिप एक्ट 1991 के होते हुए भी माननीय न्यायालय ने सर्वे का आदेश कैसे दे दिया, सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए पूजा उपासना अधिनियम 1991 पर केस चल रहा है जिसकी सुनवाई 17 फरवरी को होगी, आपको बतादें कि यह वही दिनेश फलाहारी हैं जिन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह भोजन ग्रहण नहीं करेंगे और नहीं पादुका पहनेगे.  सूट न 17 की तरफ से कहा गया कि सभी केस को उनके सूट मेँ निहित कर दिया जाय जिस पर अन्य पक्षकार अपना जबाब अगली तारीख़ पर देंगे.आज हाईकोर्ट में सूट नंबर 15 पर अमेटमेंट पर बहस हुई, दोनों पक्षों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की डेट लगा दिया है.इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री डॉ जमुना देवी शर्मा, प्रदेश महा मंत्री राजेश शास्त्री,हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, राष्ट्रीय मंत्री नाहर सिंह चौधरी, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, जिला मंत्री राहुल गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, प्रदेश मंत्री आरती अरोड़ा, अनन्या सलोत्री, पूनम कटारा, राधा रानी, मीणा अरोड़ा आदि मौजूद रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes