सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब पर फैली अश्लील सामग्री को लेकर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार क्या करना चाहती है' : NN81

Notification

×

Iklan

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब पर फैली अश्लील सामग्री को लेकर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार क्या करना चाहती है' : NN81

18/02/2025 | फ़रवरी 18, 2025 Last Updated 2025-02-18T10:29:08Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  



इस मुद्दे के महत्व और संवेदनशीलता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए : SC

यूट्यूब के एक शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म में फैली अश्लीलता को लेकर केंद्र सरकार पर अपना तल्ख रुख अपनाया है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि क्या वह यूट्यूब पर फैली अश्लील सामग्री के बारे में कुछ करना चाहते हैं?


अगर सरकार कुछ करने को तैयार हैं तो हमें खुशी होगी-SC

न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी से कहा 'हम चाहते हैं कि आप (सरकार) कुछ करें। अगर सरकार कुछ करने को तैयार हैं तो हमें खुशी होगी। अन्यथा हम इस खालीपन और बंजर क्षेत्र को उस तरह नहीं छोड़ेंगे जिस तरह से तथाकथित यूट्यूब चैनल और यूट्यूबर्स इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।' 

कोर्ट ने इस मामले में अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से भी सहायता मांगी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें इस मुद्दे के महत्व और संवेदनशीलता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।