Reported By: RK Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
ई-ऑफिस सिस्टम लागू: पेपरलेस कार्यालय की पहल, फाइलों के संचालन में आएगी तेजी :
अम्बेडकरनगर में सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ई-ऑफिस की बैठक में यह जानकारी सामने आई कि जिले के 37 विभागों में ई-ऑफिस सिस्टम सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि जिलाधिकारी के नेतृत्व और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के प्रयासों का परिणाम है। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली से न केवल फाइलों के संचालन में तेजी आएगी, बल्कि कागज की बचत से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
ई-ऑफिस के प्रमुख लाभों में फाइलों की आसान ट्रैकिंग, दस्तावेजों की बेहतर सुरक्षा, और डिजिटल माध्यम से फाइलों का त्वरित स्थानांतरण शामिल है। इससे कार्यालयों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने शेष विभागों को भी जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ने और सभी पत्रावलियों का संचालन इसी माध्यम से करने का निर्देश दिया।