Reported By: Anil Joshi
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा :
दुर्ग, 6 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आज 12 वार्डों में महापौर और पार्षदों का चुनाव ईव्हीएम से होना है। मतदाताओं के लिए यह नया अनुभव होगा कि एक ही ईव्हीएम मशीन से महापौर और पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट डाला जाएगा। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विभिन्न वार्डाें में चौक चौराहों व आँगनबाड़ी केन्द्रों में मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मास्टर ट्रेनर द्वारा जनसामान्य को ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।
दो रंगों में होगा ईव्हीएम का बटन, महापौर प्रत्याशी के लिए सफेद और पार्षद प्रत्याशी के लिए दबाना होगा गुलाबी बटन
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, महापौर प्रत्याशियों के नाम सफेद रंग के दायरे में रखे गए हैं, जबकि पार्षद प्रत्याशियों के लिए गुलाबी रंग रखा गया है। इसका मतलब अपने पसंदीदा महापौर प्रत्याशी महापौर को वोट डालने के लिए उनके नाम के सामने सफेद रंग के बटन को दबाना होगा। वहीं, अपने पसंदीदा पार्षद प्रत्याशी को वोट देने के लिए उनके नाम के सामने गुलाबी रंग के बटन को दबाना होगा। 07 फरवरी दिन शुक्रवार को वार्ड 1 नया पारा, वार्ड 32 बम्हण पारा, वार्ड 37 आजाद वार्ड, वार्ड 42 कसारिडीह, वार्ड 47 सिविल लाइन, वार्ड 52 बोरसी बस्ती, वार्ड 20 शहीद भगत सिंह वार्ड, वार्ड 15 करिडीह, वार्ड 22 स्टेशन पारा, वार्ड 12 मोहन नगर तथा वार्ड 6 ठेठवार पारा में ईव्हीएम प्रदर्शन किया जाएगा।
वार्डों में ईव्हीएम मशीनों से किया जा रहा डेमो
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत नगर निगम शहर क्षेत्र अंतर्गत में ईव्हीएम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 फरवरी 2025 तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन प्रात 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक नागरिकों को ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की जानकारी दी जा रही है। वार्डों में प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा ईव्हीएम डेमो का प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि जनसामान्य मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत हो सके। ईव्हीएम डेमो का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाना है।