Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका जल्द ही लग गया। रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 1रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला और 10 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। 11वें ओवर तक गिल और कोहली के बीच50 रनों की पार्टनरशिप हो गई। इसके बाद दोनों ने तेजी रन बटोरते हुए 13 ओवर में भारत को 79 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
तीसरे वनडे में 16 रन के आंकड़े पर पहुंचने के साथ ही विराट कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बने। इस दौरान विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर थे। तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन जड़े थे। अब विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- 4000 - विराट कोहली*
- 3990 - सचिन तेंदुलकर
- 2999 - एमएस धोनी
- 2993 - राहुल द्रविड़
- 2919 - सुनील गावस्कर
- 2460 - रोहित शर्मा