Reported By: Deependra Patel
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पशु चिकित्सा शिविर का सी एम राइज स्कूल पटेरा में हुआ आयोजन:
दमोह/पटेरा- पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम पटेरा में उपसंचालक डा० संजय पांडे के निर्देशन में वहु उद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योजनाओ का विस्तार से वर्णन किया गया
एवं बच्चों को पशु पालन से संबंधित निबंध भी लिखवाया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार,तृतीय पुरस्कार, एवं सांत्वना पुरस्कार बच्चों को वितरित किए गए
शिविर में उपस्थित डा. बी. आर ,अहिरवार, डा एस एच खान डॉ डी के पटेल सुनील कुमार कोरी गणेश प्रजापति नीलेश पटेल द्वारा कार्य संपादित किए गए।