नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान तिथियों की घोषणा, संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित : NN81

Notification

×

Iklan

नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान तिथियों की घोषणा, संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित : NN81

04/02/2025 | फ़रवरी 04, 2025 Last Updated 2025-02-04T14:48:10Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान तिथियों की घोषणा

बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर ने आगामी आम और उपनिर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान 11 फरवरी 2025, मंगलवार को संपन्न होगा। इसके अलावा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान 17 फरवरी 2025 सोमवार, 20 फरवरी 2025 गुरुवार और 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा।


संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

राज्य सरकार ने मतदान की इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की घोषणा की है। 23 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान शासकीय अवकाश के दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा, इसलिए उस दिन अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। यह निर्णय शासकीय कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा, ताकि मतदान में सभी शासकीय कर्मचारियों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।