Reported By: Harshad sahu
पेड़ से लटका हुआ युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस:
दमोह/ एक युवक का शव हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठरी नाला के किनारे लगे कोहा के पेड़ पर सफेद रंग की लाइलोन की रस्सी से फांसी लगाएं लटका हुआ मिलने की सूचना पर हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक प्रदीप जोशी, अभिषेक चौबे, आरक्षक प्रशांत ने मौका स्थल पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया था,
बुधवार की सुबह प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे और आरक्षक प्रशांत दुबे ने जिला अस्पताल पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर मृतक राघवेंद्र पिता तिलक सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी तिंदनी थाना पटेरा का शव परिजनों को सुपुर्द किया और मर्ग कायम कर जांच में लिया.