Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
अमेरिका के मिसिसिपी में सोमवार को एक मेडिकल परिवहन हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट और 2 अस्पताल कर्मियों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर’ के प्रवक्ता ने हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि की है।
अधिकारियों ने गोपनीयता के कारण जान गंवाने वाले के नाम जारी नहीं किए
यूनिवर्सिटी ने पहले दिए गए एक बयान में कहा था कि मेडिसन काउंटी में जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त ‘एयरकेयर हेलीकॉप्टर’ (चिकित्सा के कार्य में इस्तेमाल होने वाला हेलीकॉप्टर) में किसी मरीज को नहीं ले जाया जा रहा था। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों ने गोपनीयता के कारण नाम जारी नहीं किए हैं। यूनिवर्सिटी ने दुर्घटना का कोई कारण नहीं बताया है।