Reportd By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
भाजपा नेता सुबोध गुबरेले के घर 20 लाख की चोरी, मचा हड़कंप:
झाँसी। कोतवाली क्षेत्र में स्थित पीतांबरा कॉलोनी में दिनदहाड़े भाजपा नेता सुबोध गुबरेले के घर पर चोरी की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक चोरों ने घर से करीब 20 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 5 लाख रुपये नकद शामिल हैं। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बताते चलें कि छत के रास्ते से आया चोर खिड़की-दरवाजे तोड़कर की वारदात को अंजाम दिया। चोरों द्वारा खिड़की तथा दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद बड़ी ही सफाई से घर के अलमारी और लॉकर को तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना के समय घर के सदस्य बाहर गए हुए थे। जिसका फायदा उठाया। चोरी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच पड़ताल कर शुरू कर दी है।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।