Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सलमान खान ईद 2025 पर 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। रविवार, 30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म रिलीज होगी। अब, निर्माता ने ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। सलमएआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड, साजिद नाडियाडवाल की प्रोड्यूस्ड 'सिकंदर' से सलमान खान और रश्मिका मंदाना का ट्रेलर रिलीज से पहले बेहद रोमांटिक पोस्टर सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेलर 23 मार्च रविवार को रिलीज होगा
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर 23 मार्च रविवार को रिलीज होगा। सुपरस्टार ने एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो और रश्मिका मंदाना नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कैप्शन में लिखा है, ' रश्मिका मंदाना पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगी
सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और नवाब शाह भी हैं, इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।सिकंदर' की एडवांस बुकिंग विदेश में शुरू हो गई है। वहीं 27 या 28 मार्च को भारत में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।