KKR और RCB की टीम के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जानिए DREAM11 में किसे बनाये कप्तान और उपकप्तान : NN81

Notification

×

Iklan

KKR और RCB की टीम के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जानिए DREAM11 में किसे बनाये कप्तान और उपकप्तान : NN81

22/03/2025 | मार्च 22, 2025 Last Updated 2025-03-22T07:13:05Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में  & आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते हुए देगी:

IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज  से हो जाएगी, KKR & RCB दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। KKR की टीम इस सीजन में नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलते दिखेगी तो वहीं RCB की टीम भी रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेगी। दोनों ही टीमों में एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।


DREAM 11 में इनको बनाये कप्तान और उपकप्तान 

KKR vs RCB  मुकाबले की ड्रीम 11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा  को शामिल कर सकते हैं। इसके बाद आप बल्लेबाजों के विकल्प में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और टिम डेविड को चुन सकते हैं। तीनों ही प्लेयर्स का अब तक आईपीएल में बल्ले से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप  लियम लिविंगस्टन, वेंकटेश अइयर, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को चुन सकते हैं। आप गेंदबाजों के विकल्प में भुवनेश्वर कुमार, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को चुन सकते हैं, जिसमें तीनों ही बॉलर्स बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना थोड़ा मुश्किल कर सकते हैं। आप अपनी  ड्रीम इलेवन टीम में कप्तान के तौर पर आंद्रे रसेल & विराट कोहली को चुन सकते हैं, वहीं उपकप्तान आप वरुण चक्रवर्ती & लियम लिविंगस्टन,को बना सकते हैं।