प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे कार्य में तेजी, 31 मार्च 2025 तक पूर्ण होगा सर्वे: NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे कार्य में तेजी, 31 मार्च 2025 तक पूर्ण होगा सर्वे: NN81

07/03/2025 | मार्च 07, 2025 Last Updated 2025-03-07T11:11:29Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar Yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे कार्य में तेजी, 31 मार्च 2025 तक पूर्ण होगा सर्वे: 

बेमेतरा 7 मार्च 2025/- – भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आगामी पांच वर्षों (2024-25 से 2028-29) तक पात्र परिवारों को आवास प्रदान करने के लिए सर्वे कार्य जारी है। इस उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें आवास प्लस सूची में शामिल किया जा रहा है।

  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने बताया सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र को प्रगणक नियुक्त किया गया है, जो आवास प्लस ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कर रहे हैं। किसी भी पात्र परिवार का नाम यदि छूट जाता है, तो वह संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर अपना सर्वे करवा सकता है।इस संबंध में हाल ही में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली थी ।*


किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

सरकार द्वारा योजना के लिए पात्रता संबंधी संशोधित मापदंड जारी किए गए हैं। निम्नलिखित परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं उठा सकेंगे:

1. मोटरयुक्त तिपहिया / चौपहिया वाहन वाले परिवार।

2. मशीनीकृत कृषि उपकरण रखने वाले परिवार।

3. 50,000 रुपये या अधिक की ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक।

4. सरकारी कर्मचारी का सदस्य होने वाले परिवार।

5. सरकार में पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।

6. जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक है।

7. आयकर या व्यवसाय कर देने वाले परिवार।

8. 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि वाले परिवार।

9. 5 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि वाले परिवार।


सर्वे पूरी तरह निःशुल्क

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस सर्वे के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर कोई व्यक्ति सर्वेक्षण के बदले राशि मांगता है, तो हितग्राही जनपद पंचायत या जिला पंचायत में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


31 मार्च 2025 अंतिम तिथि

भारत सरकार ने 31 मार्च 2025 को अंतिम तिथि निर्धारित की है। इसके बाद किसी भी परिवार का सर्वेक्षण संभव नहीं होगा, न ही कोई दावा-आपत्ति स्वीकार की जाएगी।


स्वयं भी करा सकते हैं सर्वे

पात्र हितग्राही स्वयं भी सर्वेक्षण कर सकते हैं। इसके लिए https://pmayg.nic.in/infoapp.html से आवास प्लस एप्लिकेशन डाउनलोड कर आवश्यक जानकारी भर सकते हैं।

इस योजना के तहत पात्र परिवारों को शीघ्र लाभ दिलाने के लिए प्रशासन ने कार्य में तेजी ला दी है। संबंधित हितग्राही जल्द से जल्द ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक या आवास मित्र से संपर्क कर अपना नाम सूची में दर्ज कराएं।