स्वास्थ्य टीम पहुंचा खुर्सीपार भिलाई के वार्ड 42, सघन जांच अभियान जारी: NN81

Notification

×

Iklan

स्वास्थ्य टीम पहुंचा खुर्सीपार भिलाई के वार्ड 42, सघन जांच अभियान जारी: NN81

05/03/2025 | मार्च 05, 2025 Last Updated 2025-03-05T13:58:08Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


स्वास्थ्य टीम पहुंचा खुर्सीपार भिलाई के वार्ड 42, सघन जांच अभियान जारी: 

दुर्ग, 05 मार्च 2025/ खुर्सीपार भिलाई के वार्ड 42 गौतम नगर में संभावित पीलिया के मरीज प्राप्त होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी डॉ. पियाम सिंग सिविल हॉस्पिटल सुपेला भिलाई व जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट दुर्ग श्रीमती रितीका सोनवानी द्वारा सुपरवाईजर  विजय सेजुले बीईटीओ  हितेन्द्र कोसरे एवं स्थानीय कार्यकर्ता व मितानिनों के साथ प्रभावित क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने निर्देशित किया गया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी से मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस प्रभावित क्षेत्र का स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा 492 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें बुखार के 04 मरीज मिले। आज संभावित पीलिया के 30 मरीज मिले जिसमें से 13 सैंपल किया गया व 07 पीलिया से ग्रसित मरीज मिले। नगर निगम की सहायता से जांच हेतु मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रभावित क्षेत्र में लगाया गया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आम जनता से अपील करता है कि उल्टी लगना, भूख न लगना, थकान महसूस होना, पेट में लगातार दर्द होना, बुखार आना जैसे पीलिया संबंधी लक्षण दिखायी देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें। पीलिया का जांच कराये और अपने व परिवार का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।