भारतीय सेना में चयन नहीं हुआ तो युवाओं को आगे बढ़ाने की ठानी, 50 से अधिक युवाओं को दे रहे नि:शुल्क ट्रेनिंग, अब तक का 18 जवानों। का अग्निवीर में हुआ है चयन : NN81

Notification

×

Iklan

भारतीय सेना में चयन नहीं हुआ तो युवाओं को आगे बढ़ाने की ठानी, 50 से अधिक युवाओं को दे रहे नि:शुल्क ट्रेनिंग, अब तक का 18 जवानों। का अग्निवीर में हुआ है चयन : NN81

31/03/2025 | मार्च 31, 2025 Last Updated 2025-03-31T12:16:19Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar Yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


लक्ष्य फाउंडेशन की पहल: 2018 से शुरुआत की  निःशुल्क ट्रेनिंग देने की  शुरुआत  बेमेतरा के पीजी कॉलेज मैदान से किए  रोज सुबह 4 से 8 लगता है ग्राउंड:

बेमेतरा - नाम पवन कुमार वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी पिकरी बेमेतरा जो क्षेत्र के युवाओं को फौज में जाने के लिए 6 साल से ट्रेनिंग दे रहे है। वो भी.  नि:शुल्क, पवन खुद भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन किसी कारण वश 3 प्रयासों के बावजूद उनका चयन नहीं हो पाया। इसलिए उन्होंने बेमेतरा को फौजी जिला बनाने और युवाओं सेना में भर्ती  के लिए प्रोत्साहित करने की   ठानी, 2018 में लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा नाम का एक ग्रुप बनाया। इसमें ऐसे गांवों के बेरोजगार युवाओं को शामिल किया जो फौज, पुलिस, सीआरपीएफ, इंडियन आर्मी, डीएफ, सीएफ में जाने की इच्छुक हो। 

बेमेतरा के पीजी कॉलेज मैदान में ट्रेनिंग शुरु की। जहां शुरुआत में केवल 5 युवा तैयारी करने आते थे। धीरे- धीरे युवाओं की संख्या बढ़ती गई। वर्तमान में 50 से अधिक युवा लक्ष्य फाउंडेशन  में पुलिस, सेना भर्ती, फौज, इंडियन आर्मी, सीआईएसएफ की तैयारी कर रहे है। यहां बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 किमी के दायरे में आने वाले 20 से अधिक गांवों के युवा प्रतिदिन साइकिल में तैयारी करने पहुंचते है। इनमें बालसमुंद, खिलोरा, हथमुड़ी, बहेरा, मोहभट्ठा, भिनपुरी, मटका बेमेतरा, खाती, अमोरा, बीजाभाट, पथर्रा, डोकला, जिया शामिल है। खास बात ये है इनमें अब तक का  18  युवाओं का अग्निवीर सेना भर्ती में चयन हुआ है। पवन ने मुंबई के कमांडो ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग पूरी की है। उन्होंने ट्रेनर  एक्समार्कोस प्रवीण कुमार तेवतीया से जो  26-11 मुंबई हमला में शोर्य चक्र अवार्डी से सम्मानित हुए है उनसे  ट्रेनिंग लिया है। 


खास बात ये है कि -

पूरी तैयारी का खर्च भी स्वंय पवन वर्मा, व  रिटायर्ड सुबेदार हरीश अवस्थी, मनोज शर्मा समाज सेवी व लेफ्टिनेंट के पद में सेवा दे रहे Lt. राहुल वर्मा ग्राम माटरा (साजा) जो लक्ष्य के विशेष मार्गदर्शक है  जो  सहयोग  करते आ रहे  है। ट्रेनिंग में आने वाले युवाओं को जूता, टीशर्ट के लिए सहयोग कर निःशुल्क दिया जाता है। लेकिन इसके लिए अभी तक जिला प्रशासन से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। इस ट्रेनिंग में ग्रुप के अध्यक्ष व वरिष्ठ  प्रशिक्षक सिंघनपुरी निवासी रिटायर्ड सूबेदार हरीश  अवस्थी । वर्तमान में वे सरकारी हाईस्कूल अंधियारखोर में शिक्षक है, जो करीब 25 किमी दूरी तय  कर युवाओं को ट्रेनिंग देने बेमेतरा आते है। इसके लिए वो कोई शुल्क नहीं लेते है। वे 2021 में रिटायर्ड होने के बाद से युवाओं  को पवन वर्मा के साथ मिलकर ट्रेनिंग दे रहे है। 

प्रशिक्षक पवन वर्मा ने बताया कि अब तक का पूरे 3 अग्निवीर भर्ती में 18 जवान चयन हुए लेकिन खास बात है कि लक्ष्य के  ट्रेनिंग से  40 लोग  1600 मीटर रनिंग मेडिकल  पास किए  थे। अंततः मेरिट में 18 अग्निवीर भर्ती हुए ।  । सभी  प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ है।     

लक्ष्य फाउंडेशन के प्रशिक्षक न केवल युवाओं को आगे बढ़ाने ट्रेनिंग दे रहे है।  बल्कि गांवों में पहुंचकर बेरोजगार युवाओं को भी फौज में जाने प्रेरित कर प्रशिक्षण दे रहे है।  


सेवारत फौजी छुट्टी में आने पर युवाओं सिखाते है ट्रेनिंग की बारिकियां 

भारतीय प्रा .सेना में लेफ्टिनेंट पद पर सेवारत राहुल वर्मा। मुख्य मार्गदर्शक,भारतीय सेना के जवान लांस नायक दीपक चन्द्राकर दाढ़ी, दीपक निर्मलकर भेड़नी,   सेना पुलिस भूपेन्द्र यादव ग्राम मानिकपुर  ,   चिरंजीवी साहू बीजाभाट, असम  रायफल रितेश साहू, धनगांव निवासी एयरफोर्स रामप्रसाद, सीआरपीएफ टेकेश्वर साहू  , उत्तम ध्रुव भारतीय सेना , जितेंद्र साहब जी PTI CISF।  मेसेश्वर साहू CRPF Cobra. । से सब सेवारत फौजी जवान। जो  छुट्टी में आने पर  ट्रेनिंग देते है और बच्चों का हौसला बढ़ाते है  ।