Reported By: Jagdish Rathor
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दिग्विजय और उनके पुत्रअपनी खोई राजनीति चमका रहे हैं : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सिकरवार
मध्य प्रदेश के गुना जिले में कोई चुनाव नहीं है फिर भी राजनीतिक बयान बाजी हुई तेज अभी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जनजाति समाज के महानायकों के नाम पर भोले- भाले समाज में भ्रम फैलाकर दोनों पिता- पुत्र अपनी खोई हुई राजनीति को चमकाने का घृणित प्रयास कर रहे हैं। श्री सिकरवार की प्रतिक्रिया दिग्विजय सिंह और जयवर्द्धन सिंह के उस बयान को लेकर थी। जिसमें कहा गया है कि वह प्रत्येक गांव में प्रतिमा लगवाएंगे। इसी बयान पर श्री सिकरवार ने तंज कसते हुए कहा, कि कांग्रेस सरकार में 10 साल मुख्यमंत्री रहते दिग्विजय सिंह ने जनजाति समाज की कितनी चिंता की ओर इस क्षेत्र में कितनी प्रतिमाएं लगवाई। जिलाध्यक्ष ने कहा, जब इस क्षेत्र में आपका जनाधार गिरने लगा तो आपको जनजाति समाज के महानायकों की याद आई जो अत्यंत निंदनीय है। यह तथ्य सबके सामने है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार के समय में ही जनजाति समाज के महानायकों को उचित सम्मान मिला है। चाहे भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर आदिवासी दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाना और सार्वजनिक अवकाश दिवस घोषित करना। इसी के साथ ही महानायकों के नाम पर चौराहा के नामकरण एवं भोपाल में रानी कमला पति के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम रखा ओर उसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया। आदिवासी समाज को पैसा एक्ट भी भाजपा सरकार ने दिया। इस समाज के विकास और कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई है और वही आदिवासी समाज लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं