Reported By: Rahul Sharma
SPC योजनानुसार बालकों को उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उप निरीक्षक कार्यालय का विजिट कराया :
डग:- डग क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलिया खुर्द मे संचालित SPC योजनानुसार बालकों को उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उप निरीक्षक कार्यालय का विजिट कराया गया। कार्यालय मे कार्यरत भवानी जी द्वारा सभी प्रकार जानकारी से अवगत कराया गया।साथ मे प्रधानाचार्य श्री मति अनीता कुमारी, व्याख्याता श्री भंवर सिंह, शा .शि.श्री हितेश कुमार पंचारिया व अध्यापक श्री बापू लाल लोधा उपस्थित रहे।