SPC योजनानुसार बालकों को उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उप निरीक्षक कार्यालय का विजिट कराया : NN81

Notification

×

Iklan

SPC योजनानुसार बालकों को उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उप निरीक्षक कार्यालय का विजिट कराया : NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T06:36:40Z
    Share on

 Reported By: Rahul Sharma 


SPC योजनानुसार बालकों को उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उप निरीक्षक कार्यालय का विजिट कराया : 

 डग:- डग क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलिया खुर्द मे संचालित SPC योजनानुसार बालकों को उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उप निरीक्षक कार्यालय का विजिट कराया गया। कार्यालय मे कार्यरत भवानी जी द्वारा सभी प्रकार जानकारी से अवगत कराया गया।साथ मे प्रधानाचार्य श्री मति अनीता कुमारी, व्याख्याता श्री भंवर सिंह, शा .शि.श्री हितेश कुमार पंचारिया व अध्यापक श्री बापू लाल लोधा उपस्थित रहे।